मनकापुर,गोंडा। गुरुवार के तड़के ट्रैजरी कार्यालय में तैनात गार्ड कमान्डर राजेन्द्र यादव की ह्रदय गति रुक जाने से मौत हो गई।जवान की अचानक मौत हो जाने से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड गई। कोतवाली से सटे ट्रेजरी कार्यालय के रखवाली के लिए तैनात गार्ड कमान्डर राजेन्द्र यादव के साथ अरविंद कुमार व नगेन्द्र कुमार ट्रेजरी परिसर में स्थित आवास में निवास करते थे।
राजेन्द्र यादव मूलतः जनपद गोरखपुर के थाना बांसगांव क्षेत्र के ग्राम देवनाथ के रहने वाले थे।बीते माह22अक्टूबर को मुख्यालय सिविल लाइन से मनकापुर ट्रेजरी कार्यालय पर तैनाती हुई थी और अपने सहयोगी के साथ सरकारी क्वार्टर में रहते थे।उनके सहयोगी के अनुसार बुधवार देर रात अचानक सीने में दर्द होने लगा तो सहयोगी पहुंच कर अस्पताल ले जाने की बात कही जिस पर कमान्डर ने कहा कि दर्द की दवा अभी खा लेगें आराम हो जायेगा।
दवा लेने पर आराम भी हो गया।कमान्डर के तबीयत खराब होने की जानकारी दोनो सहयोगी ने परिजनो को मोबाइल द्वारा दी गई।परिजन भी रात में ही गोरखपुर से मनकापुर के लिए रवाना हो गये। तड़के ट्रेजरी परिसर में पहुंचे और दरवाजा खोल कर देखा तो अचेत आवस्था में पडे मिले। आनन.फानन में सीएचसी लाया गया। जहां डाक्टर डीके भास्कर प्रभारी ने मृत घोषित कर दिया।मृत्यु का समाचार सुनते ही परिजनो व पुलिस में शोक लहर दौड पडी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय तलवार व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय दल.बल के साथ तत्काल प्राईवेट एम्बूलेंश व्यावस्था कर परिजन के साथ पीएम के लिये जिला मुख्यालय शव को भेजवा।वही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने कहा कि परिजन व स्टाफ के साथ पीएम के लिए भेजा गया है।