गोंडा : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक.कर्मचारियों का भूख हड़ताल

गोंडा। सोमवार को पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के बैनर तले शिक्षक व कर्मचारियों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया। मंच के संयोजक वीर विक्रम सिंह ने कहा कि हमारी सिर्फ और सिर्फ एक मांग है, पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए। संयुक्त मंच के मण्डल संयोजक दिलीप चौहान ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए क्रमवार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि तहसील ,जिला,राज्य व राष्ट्र स्तर तक चरणवार आंदोलन किया जा चुका है और पेंशन बहाली तक आंदोलन लगातार चलाया जाएगा। जिलाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी ने कहा कि सदन से सड़क तक पेंशन की मांग उठ रही है।

सरकार को पुरानी पेंशन योजना बहाल कर देनी चाहिए। गोण्डा के संयोजक इंद्रपाल तिवारी ने कहा कि शिक्षक व कर्मचारी तन,मन व धन से इस आंदोलन के लिए तैयार है।मशहूर शायर अज्म गोंड़वी याक़ूब सिद्दीकी ने पेंशन बहाली के लिए शायरी से माहौल बना दिया। हड़ताल में लगभग सैकड़ो शिक्षक कर्मचारी शामिल रहे। कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ,प्राथमिक शिक्षक संघ ,विशिष्ट बी टी सी, आई टी आई ,बेसिक हेल्थ वर्कर,बोरिंग टेक्नीशियन,नलकूप संघ,लेखपाल संघ,ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन,पशुधन प्रसार अधिकारी समेत 28 संघो ने प्रतिभाग कर प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मण्डल महामंत्री अरुण यादव,मण्डल कोषाध्यक्ष संतोष पांडेय,जिलाध्यक्ष बलरामपुर कमरुद्दीन अंसारी,जिलाध्यक्ष श्रावस्ती यज्ञ राम पाल महामंत्री,महामंत्री गोण्डा अजीत तिवारी जिला कोषाध्यक्ष गोण्डा नरेंद्र सिंह,मण्डल अध्यक्षआज़ाद बेग,मण्डल महामंत्री संजीव मिश्रा,जिला कोषाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद विजय बरवार,महामंत्री प्रवीण श्रीवास्तव,जिलाध्यक्ष बलरामपुरअजय सिंह,मांडलिक मंत्री मंगल देव मिश्रा,वरिष्ठ राधेरमण प्रजापति, राकेश तिवारी,अनूप कुमार श्रीवास्तव, कृपाराम यादव,सुभाषचंद्र शुक्ला,प्रसुनराज श्रीवास्तव,धर्मराज बरवार,बलवंत सिंह सहित हज़ारो की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें