गोंडा : भगवती जागरण में कलाकारों ने प्रस्तुत की भव्य झाकियां

कटरा बाजार-गोंडा। नवरात्र के अवसर पर मां भगवती के 11वां विशाल जागरण का आयोजन किया गया। हिन्दु नवयुवक सेवा समिति के तत्वावधान में कटरा बाजार क्षेत्र के रामलीला मैदान के बगल हनुमान गढी़ मन्दिर के प्रांगण में शनिवार की रात माँ भगवती के विशाल जागरण का आयोजन किया गया।

मुख्य आयोजक सचिन रस्तोगी व निकेश रस्तोगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शेरावाली की आरती के साथ कलाकारों को चुनरी भेंट कर जागरण प्रारम्भ कराया गया। कार्यक्रम के यजमान देवता प्रसाद गुप्ता रहे। बहराइच के सुमित म्यूजिकल ग्रुप के सरदार बंटी ने दुनिया से जो मांगा मिलती रूसवाई है, तेरे दर पर सुनते है होती सुनवाई है। दुनिया से मै हारा हूं तकदीर का मारा हूं जैसा भी अपना लो मै बालक तुम्हारा हूं।

भजन को सुनकर पंडाल मे बैठे लोग भावुक

भजन को सुनकर पंडाल मे बैठे लोग भावुक हो गये तो वहीं बहराइच की याचना पंडित ने हार गुलाबी किसने पहनाया, किसने रोली का मां तिलक लगाया, किसने फूलो से मां भवन सजाया , लाली चुनर सरपे सोहे मईया बडी प्यारी लागे बडी सोडी लागे भजन से पूरा पंडाल झूम उठा। भजन गायक पंडित रोहित शर्मा ने देश भक्ति गाना गाकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। राज एण्ड ग्रुप बरेली द्वारा प्रस्तुत की गई गणेश जी, हनुमान जी, राधा कृष्ण जी, शंकर पार्वती व काली मां की भव्य झाकियां आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही।

कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद तिवारी, प्रधान सुरेन्द तिवारी, लालबाबू तिवारी , राजेश पाण्डेय, आनंद शुक्ला, बिजय चौबे, उपकार तिवारी, थाना प्रभारी सुधीर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष मुजीबुल हसन सुबराती, निसार अहमद, इम्तियाज खां, जियाउल हक शाह, नन्के खां , फरमान खां,राजेश निगम, राजू रस्तोगी कुलदीप साहू, राजेश रस्तोगी सहित सहित सैकडो भक्तगण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक