गोण्डा: रंगदारी मांगने के मामले में शिक्षक ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

परसपुर, गोण्डा। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टेंगनहा निवासी गिरजा शंकर तिवारी पुत्र कृष्ण दत्त तिवारी ने धन उगाही मांगने एवं फर्जी मुकदमा फंसाने की धमकी मामले में पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। और आरोप लगाया है कि वह प्राथमिक विद्यालय बसेरिया विकास खण्ड करनैलगंज में शिक्षक है। उसके गांव के ही आपराधिक प्रवृत्ति के एक व्यक्ति के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे पंजीकृत है। जो उसको हैरान व परेशान करने की नियत से पैसे की मांग रहा है।

पैसा न देने पर फर्जी मुकदमें में फंसा देने की उसे धमकी मिल रही है। उसने पैसा देने से मना किया, तो आये दिन साथ ही रहने वाली धनावा गांव की अनुसूचित जाति की महिला सीमा से मिलकर उसे मुकदमें में फंसाने की साजिश करके प्रार्थना पत्र दिलवा रहे है। जिससे वह बहुत परेशान एवम् डरा. सहमा है। विपक्षी आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। जिसके कारण समाज में इनका डर व्याप्त है।

आपराधिक किस्म के व्यक्ति द्वारा मांगी जा रही रंगदारी व फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी मामले में पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस बाबत परसपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक संतोष सरोज का कहना है कि एसपी के आदेश एवम् पीड़ित के तहरीर पर गांव के ही विनोद कुमार उर्फ बबलू मिश्रा, धनावां की सीमा के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और इसकी विवेचना उपनिरीक्षक सत्येंद्र वर्मा को सौंपी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें