गोंडा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देष के क्रम में क्रिटकल मतदान केंद्रों पर मत प्रतिषत बढाने के लिए मंगवलवार को सदर तहसील क्षेत्र में चौपाल लगाकर मतदान का प्रतिषत व युवा व महिला वोटरों को जोडने की पहल डीएम नेहा षर्मा ने षुरू की। पहला कार्यक्रम देहात कोतवाली क्षेत्र के बहराइच रोड स्थित ग्राम पंचायत बेसिया चेन मंें षुरू हुआ जहां पर पीडी चंद्रषेखर ने विकास की रिपोर्ट रखी और एसडीएम सदर सुषील कुमार ने मतदान व बढे मतदाताओं की जानकारी दी। डीएम नेहा षर्मा ने कहा कि बेसियाचैन मंें सबकुछ ठीक है लेकिन वोटर प्रतिषत में आप लोग पीछे हैं। युवाओं व महिलाओं की भागीदारी कम है। इसके लिए कार्य बीएलओ व ग्रामीणों को मेहनत करनी होगी।
मतदान एक पर्व है जिसमें स्वेच्छा से भागीदारी होनी चाहिए। यहां पर जन समस्याओं व कल्याणकारी योजनाओं का रजिस्टृेषन कराया गया। डीएम ने गांव में पत्थर निषां देयी को उखाडने पर नाराजगी जतायी और कोतवाल देहात को प्रभावी कार्रवाइ का निर्देष दिया। प्रधान परमानंद गोस्वामी ने डीएम वएसडीएम का स्वागत किया। डीपआरओ लालजी दूबे, डीएसओ कृश्ण गोपाल पांडेय व खंड षिक्षा अधिकारी सुषील सिंह ,डीपीओ अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद डीएम का काफिला ग्राम पंचायत रूकमंगतपुर प्रधान रमेष कुमार व संतोश कुमार पांडेय ने डीएम व एसडीएम को बुके देकर स्वागत किया।
सचिव जमुना प्रसाद ने व्यवस्था संभाली। तेदुआ चौखडिया मे प्रधान दिनेष कुमार ने डीएम का स्वागत किया। गरिमा यादव जन चौपाल का आयोजन कर मतप्रतिषत व मतदाता बढाने पर जोर दिया।निधि नगर में चौपाल का आयोजन हुआ,प्रधान मालती देवी ने डीएम का स्वागत किया। यहां पर सचिव अजय पांडेय ने व्यवस्था संभाली। रूपईडीह के बीडीओ मृत्युंजय यादव का प्रयास रंग लाया और चौपाल की तैयारी बेहतरीन रही। अंत में डीएम नेहा षर्मा कहा कि आगामी अप्रैल या मई में लोस चुनाव हो सकता है।