गोंडा : बहुजन के सजग प्रहरी रहे कांशीराम

गोंडा, बहुजन आंदोलन के काशीराम साहब सजग प्रहरी रहे ओर उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर के सामाजिक व राजनीतिक सम्मान को पुर्नजीवित किया। यह विचार उनके जन्मोत्सव समारोह में एके नंद ने कही। राष्टृीय संगठक ए के नंद ने कहा कि वैज्ञानिक सोच व जन चेतना को जागृत करने में काशीराम को अहम योगदान रहा।उन्होंने सोती कौम को जगा दिया।काशीराम तेरी सोच पर, पहरा देेगे ठोक के।  राम करन वर्मा बुद्ध विहार सिसउर अंदूपरु में आयोजित समारोह मे गणमान्य उपस्थित रहे, वक्ताओं में सविता वर्मा ने कहा कि 14 अप्रैल 1984 मे बीसएपी बनाया।

कंचन त्यागी आशा वर्मा, हनुमान प्रसाद सोनकर, पफरमान अली, छेददन, नकछेद, सूरज सरोज, रमेश कुरील, हरीराम, नीरज तिवारी, अरूण शुक्ल, मनोज मिश्र, तुंगनाथ तिवारी, आशीष गोस्वामी ने विचार रखे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें