गोंडा : औषधि निरीक्षक के भौतिक सत्यापन के बाद निरस्त किया जा रहा लाइसेंस

गोंडा। शनिवार को दो दो मंडलायुक्त द्वारा लगातार कार्रवाई के लिए शासन में पत्र लिखने के बाद भी सहायक आयुक्त औषधि जी सी श्रीवास्तव के खिलाफ नहीं हो रही कार्रवाई औषधि अनुज्ञापन अधिकारीध् सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल जी सी श्रीवास्तव ने फार्मासिस्ट का लाइसेंस जबरन निरस्त कर दिया जा रहा है जबकि औषधि निरीक्षक राजिया बानो द्वारा भौतिक सत्यापन करके वेरीफाइड रिपोर्ट लगाने के बावजूद भी डीएलए द्वारा आवेदन निरस्त किया जा रहा है उसकी एवज में वसूली की बात की जा रही है ।

डीएलए के शासनादेश का खुलेआम हो रहा उलंघन

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजेश सिंह ने समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली आइजीआरएस के माध्यम से शिकायत की गई थी जिसको लेकर मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल ने डीएलए के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भी भेज दी है। इसके पहले तत्कालीन मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने भी इनके खिलाफ जांच कराई थी जिसमे आरोप सही मिले ।

उसके बाद डीएलए के खिलाफ सचिव खाद्य सुरक्षा को पत्र लिखा गया था । जिलाध्यक्ष हरि ओम सिंह ने बताया कि डीएलए की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसमे इनके द्वारा शासनादेश का उल्लंघन किया जा रहा है और समय से लाइसेंस जारी किया जा रहा है आवेदन को मोडिफिकेशन में डाल कर निरस्त कर दिया जा रहा है । ऐसी समस्या पूरे प्रदेश में नही है केवल देवीपाटन मंडल में ही देखने को मिल रहा है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें