परसपुर,गोंडा। परसपुर नगर में सड़क पटरियां अतिक्रमित होने के चलते राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है। यातायात जाम लग जाना आम बात बन गया है। जिससे राहगीरों, साइकिल बाइक सवार एवम मोटर वाहनों को आवागमन के लिए दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। वहीं इसके जिम्मेदार अफसर व प्रतिनिधि इस गंभीर समस्या पर मौन बने हुए हैं।
बताया जा रहा है कि परसपुर कस्बा में करनैलगंज नवाबगंज टू लेन मार्ग पर पल भर में मोटर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। यातायात जाम के झाम में फंसकर राहगीर, स्कूली वाहनों, बाइक सायकिल सवार लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। परसपुर कस्बा में इंडियन बैंक से लेकर कटरा भवानी मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर, भौरीगंज मोड, मुख्य चौराहा एवम् डिग्री कॉलेज गेट के समीप तक यातायात जाम की समस्या अक्सर बनी रहती है। इसी यातायात भीड़ में यातायात जाम के चलते आपातकालीन एंबुलेंस को भी निकलने में कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है। गंभीर बीमार वाले रोगियों को अस्पताल पहुंचना लाख कोस दूर दिखाई देने लगता है। सायरन की आवाज भी धीमे होकर एंबुलेंस के पहिए थम जाते हैं।
स्थानीय जनों का कहना है कि परसपुर बाजार में सड़क पटरियां सुरक्षित नहीं है। बेलसर मार्ग पर कई जगह सड़क की पटरी ही नहीं है। दुकानदार अपनी दुकान मनमानी तरीके से आरसीसी सड़क पर सामान लगाकर बेचतें हैं। अक्सर स्कूल खुलने व बंद होने के समय स्कूली बच्चों, स्कूली वाहनों समेत निजी व टैक्सी लोडिंग चौपहिया वाहन यातायात जाम में देखे जा सकते हैं। वहीं इसके जिम्मेदार विभागीय अफसर मौन बने हुए हैं।