गोंडा: इटियाथोक क्षेत्र में चोरियों की भरमार, बेखबर प्रशासन के चलते लोग स्वयं होष्यिार

इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र में पिछले तीन माह में लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है। पुलिस की दिलचस्पी चोरी के मामलों में नहीं दिखती,कारण ऐसे मामलों में खुषामद में आमद नहीं रही। पर्यवेक्षणीय अधिकारियों के लिए चोरी के मामले कोई गंभीर बात नहीं है, तभी तो पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

चोरों में पुलिस का भय खत्म

केस एक- 30 अक्टूबर तीतगांव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमहामंत्री शिवम पांडे के अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर चोंरो ने 25 चांदी का सिक्का 20 ग्राम सोने की जंजीर एक अदद सुई धागा सोने का व बेशकीमती कपड़े चोर चुराकर रफूचक्कर हो गए।

केस दो- पडरीपारासराय गांव के नियामत अली 27 अक्टूबर गुरुवार को दिन में बहलोलपुर स्थित पक्के बाबा मजार पर फातिया पढने आए थे।मजार से बाहर निकलने पर देखा कि उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई।

केस तीन-17 नवंबर ज्वाला पुरवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।घटना में गैस सिलेंडर व खाना बनाने के सामान चोर चुराने मे कामयाब हुए।

चोरी के मामलों में पुलिस की नहीं रही दिलचस्पी

केस चार.25 नवम्बर की रात को नरौराभर्रापुर गांव में एक ही रात मे लगातार तीन चोरी घटनाये घटित हो गई।घटना के बाद से गांव मे हडकंप मचा हुआ।बता दे कि पहली घटना मो0 रजा के यहां चोरों ने 20 हजार रुपये व जेवर चुराये।उसके बाद एक सरोजा ने बताया कि वह पूरा परिवार शादी में गया हुआ था अज्ञात चोरों ने चारदीवारी कूदकर अंदर रखा संदूक तोड़कर मंगलसूत्र झुमका पायल चुरा ले गए घटना की सूचना थाने में दी गई है। तीसरी घटना गांव के ही जगराम के यहां चोरों ने दरवाजे का कुंडा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और जेवर व कपड़ों पर हाथ साफ किया।

केस पाॅच-ब्लॉक संसाधन केंद्र व उच्च प्राथमिक विद्यालय इटियाथोक प्रथम में एक सप्ताह के भीतर अज्ञात चोरों ने लगातार दो बार निशाना बनाया शनिवार को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शोभा जंक्शन ने दी गई तहरीर में बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने कई कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखा अभिलेख दो गैस सिलेंडर एक गैसभट्टी एक टिल्लू पंप किचन के बर्तन दो बोरी चावल दो बोरी गेहूं दो छत पंखा वह बच्चों के खेलने के सामान पर हाथ साफ कर दिया लगातार चोरी की वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है। क्या कहते हैं एएसपी: एएसपी का कहना है कि बढ रही चोरी के मामलों में प्रभारी निरीक्षक को प्रभावी कार्रवाई का निर्देष दिये गये हैं। सीओ सदर को समीक्षा के लिए लगाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें