गोंडा : लखनऊ मंडल कलाकारों ने बांधा समां


गोंडा। क्षेत्र के नंदिनी नगर महाविद्यालय में मशहूर पखावज वादक संत पागलदास की स्मृति में चल रहे संगीत एवं गायन ग्रैंड फिनाले चैम्पियनशिप में पांचवें दिन शुक्रवार को लखनऊ मंडल के कलाकारों नें अपने सुर ताल से समां बांधा। फिल्मी तथा गैर फिल्मी गीतों में चौदह कलाकारों ने फाइनल मुकाबले के जगह बनाई। शनिवार को ग्रैंड फिनाले चैम्पियनशिप का के फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण के साथ समापन होगा।पांचवे दिन कार्यक्रम की शुरुआत कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया।

पाचवे दिन फिल्मी गीतों में अंजली गुप्ता ने ये दामन अब न छूटेगा, सोनिया निषाद ने रुक जा रात मुस्कान गुप्ता ने ओ मेरे सोना रे नितिन शर्मा क्या तुम्हें पता है स्वेच्छा वर्मा आओ हुज़ूर तुमको परमेंद्र कुमार गौड़ जो मेरी रूह को हरमीत सिंह चाहिए थोड़ा प्यार गा कर फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह बनाई।गैर फिल्मी गीतों में अंशुमान मौर्या हम तेरे शहर में तुलसी गुप्ता सजा दो गुलशनमोनू गौतम सजा दो गुलशन जगजीत मौर्या मालकाश बंदिश शिवा सिंह मेरे अवध में उड़ रही धूल गाकर फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह बनाई। गैर फिल्मी के जूनियर मुकाबले में दिव्या शर्मा ने जगह बनाई।

निर्णायक मंडल में अनुराग ढोलकिया इसरार अहमद,मुकेश सिंह,सफीक अहमद मुन्ना सहारा रहे।कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह,महेंद्र सिंह नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह,प्राचार्य डॉ बीएल सिंह, डॉ देवानंद तिवारी, डॉ अजय मिश्रा,सोनू सिंह, पिंकल सिंह, डा नवीन सिंह, सुशील पांडेय, डा गौरव श्रीवास्तव, जीतेन्द्र झा,सुल्तान सिंह,सतीश सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें