गोंडा : दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला, चार पर केस दर्ज

खरगूपुर,गोंडा। दहेज में नकद रुपए व प्लाट न उपलब्ध कराने पर ससुरारी जनों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पीड़िता की ओर से पति समेत चार आरोपियों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला थाना क्षेत्र के कस्बा बिशुनापुर का है।

यहां के रहने वाले नान बाबू कसौधन के पुत्र दिलीप कुमार की शादी मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मछली बाजार निवासी राममिलन कसौधन की बेटी कंचन देवी के साथ एक दिसंबर 2020 को हुई थी।विवाहिता का आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा एक लाख रुपए नकद तथा प्लाट की मांग को लेकर तरह तरह का उत्पीड़न तथा उसके साथ मारपीट की जाने लगी।

उक्त मांग की पूर्ति न होने की स्थिति में पति दिलीप कुमार ससुर नान बाबू चाचा पप्पू तथा ननंद रुचि द्वारा 12 सितंबर 2021 को विवाहिता कंचन देवी की पिटाई की गई तथा उसे ससुराल से निकाल दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय थाने की पुलिस ने पीड़िता के साथ मारपीट करने तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसकी विवेचना उप निरीक्षक चंद्रभूषण पांडे को सौंपी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें