गोंडा: कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन के फर्जी बैनामा का मास्टर माइंड गिरफ्तार

गोंडा, देवीपाटन मंडल मुख्यालय पर जाल साज व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कराने के मामले में मास्टर माइंड मुख्य आरोपी बृजेष अवस्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत रवाना किया। डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने पुलिस टीम को 25 हजार की नकद ईनाम देकर हौसला आफजाई किया। जिले में रजिस्टृी कार्यालय में दर्जनों जमीन के धोखाधडी करके बैनामा हो गये जिसकी षिकायत पर डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने प्रकरण की जांच एसआइटी से कराने की संस्तुति की।

पुलिस टीम को डीआइजी ने दिया 25 हजार नकद ईनाम

इसके बाद रजिस्टार सुधा यादव ने बैनामा में धोखाघडी का मुकदमा कोतवाली नगर में दर्ज कराया, दर्जनों मामले प्रकाष में आये जिसकी जांच एसआइटी कर रही है। वहीं नगर कोतवाली में ंदर्ज मुकदमों में धोखाधडी व जान लेवा हमले के मामले में एसपी आकाष तोमर ने एएसपी षिवराज की अगुवाई में आरोपी बृजेष अवस्थी गिरफ्तारी की टीम बनायी।

मु0अ0सं0. 240/16 धारा 419,420,467,468,471,120 बी भादवि0 व मु0अ0सं0 1032/20 धारा 307 भादवि0 व 3,5 विस्फोटक अधि0 कोतवाली नगर से सम्बन्धित वाछित अभियुक्त बृजेश कुमार अवस्थी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0 टीम को निर्देश दिये थे।

उक्त निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राकेष कुमार सिह व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने वाछिंत अभियुक्त बृजेश कुमार अवस्थी निवासी भदुआ तरहर देहात कोतवाली हाल मुकाम कचेहरी सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है उक्त अभियुक्त ने जाल.साज व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कराने व हत्या का प्रयास करने आदि जैसा जघन्य अपराध किया जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत है। आरोपी पर 30 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, प्रभारी एस0ओ0जी0 संतोष कुमार सिंह मय टीम षामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें