गोंडां। मुख्यालय के झंझरी ब्लाक सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन सिह ने ग्राम प्रधानों से महिला कल्याकारी योजनाओं को लेकर संवाद किये और कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान पर खडी महिला तक पहुंचाने का निर्देश दिया। महिला सुरक्षा, स्वावलंबन, व शिक्षा को और मजबूत बनाने पर जोर दिया।
संवाद कार्यक्रम में प्रधान फरेंदाशुकल अन्नू देवी ने जिला महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के अल्टृसाउंड में हो रही परेशानी की बात कही। उन्होंने बताया कि रोजाना दो सौ से ढाई सौ महिलाएं अलटृसाउंड के लिए महिला अस्पताल आ रही है, इनमें से 90 से 110 तक अल्टृसाउंड हो पाता है और अन्य को वापस लौटना पडता है या प्राइवेट अलटृसांउ कराना पडता है, रेडियोलोजिस्ट के अवकाश जाने पर अल्टृसाउंड पर ताला लटकता हैं । आयोग की सदस्य श्रीमती सिह ने इसे गंभीर विषय मानते हुए आवश्यक कार्रवाइ की बात कही।
जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चोधरी ने कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने विधवा पेंशन के बारे में जानकारी दी। बीडीओ मृत्युजय ने एनआरएलएम से अपने पैरों पर खडी महिला समूहों की जानकारी दी। संवाद कार्यक्रम में सोलह ब्लाक की प्रधान, आंगनबाडी , आशाबहु ने हिस्सा लिया। महिला अस्पताल की सीएमएम सुषमा व डिप्टी सीएमओ टीपी जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग की जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के न आने पर दारोगा मंजू यादव ने 1090 व 112 व महिला सुरक्षा की जानकारी दी।