
गोण्डा। पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में वरिष्ठ सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे एवं देवीपाटन मण्डल के अन्तर्गत गोण्डा जं0 से सम्बन्धित जन समस्याओं के निराकरण के लि, महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे को 20 सूत्रीय सुझाव बैठक में दिया गया।
जेड0आर0यू0सी0सी0 पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे को दिये गये 20 सूत्रीय सुझाव में देवीपाटन मण्डल के लाखों जनमानस की सुविधा के लिए, सरयू साकेत एक्सप्रेस जो मनकापुर से प्रयागराज एवं प्रयागराज से मनकापुर तक आती जाती है उसका विस्तार गोण्डा जंक्शन तक किये जाने सहित निम्न मांगें की गई। गोण्डा, करनैलगंज, इटियाथोक, बभनान, मसकनवा, मनकापुर समेत कई स्थानों पर रेलवे की जमीनों एवं कालोनियों पर बाहरी व्यक्तियों का कब्जा है।
कब्जेदारों को हटाकर व्यवसायिक केन्द्र बनाकर सेवानिवृत्त रेल कर्मियों के आश्रितों को आवंटित किये जाने, करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर साप्ताहिक गाड़ी संख्या.11112,11111 सुसाशन एक्सप्रेस का ठहराव किये जाने, पूर्वोत्तर रेलवे के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन की ओर आने जाने वाली सभी जर्जर सड़कों को सही किये जाने, गोण्डा जंक्शन रेलवे परिक्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था शून्य है।
उप महाप्रबन्धक के सी सिंह द्वारा बैठक का सफल संचालन करते हुये आभार प्रकट किया। पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की महाप्रबंधक को सभी सुझाव से अवगत कराते हुए अविलम्ब निराकरण एवं कार्यवाही किये जाने हेतु आग्रह किया है।