गोंडा: धरा रहा मंच माइक माला, नहीं आये उपमुख्यमंत्री

मेहनौन, गोंडां। मतदान की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है। प्रत्याशियों का जनसम्पर्क और वादा करने का सिलसिला इन दिनों चरम पर है, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजेश तिवारी के समर्थन में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जन सभा प्रस्तावित स्थान धानेपुर राम लीला मैदान होना तय था अकस्मात उनका दौरा रद्द होने की वजह से पब्लिक और पुलिस दोनों हलकान रही। एक तरफ जहां भाजपा और सपा की लड़ाई आमने सामने है तो वही दूसरी तरफ अन्य पार्टियों के कंडिडेट भी मतदाताओं को रिझाने की पूरी कोशिश कर रहे है।

इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी राजेश तिवारी भी जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र की जनता से बड़े बड़े वादे करते नज़र आ रहे हैं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़के इत्यादि की ब्यवस्था बहुत ही दयनीय है। क्षेत्र की जनता अगर अपना मत दे कर उन्हें विधान सभा भेजती है तो मेहनौन को आदर्श विधान सभा बनाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे। उन्होंने भाजपा और उससे पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा है की जनता को स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, जैसी मूल भूल सुविधाएं नही मिल रही हैं, यहां के जिम्मेदारों ने केवल अपना विकास किया है। जनता बदलाव चाहती है जो इस बार देखने को मिलेगा, जिन मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है उन्हें पूरा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट