गोंडा। परसपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खरगूपुर के मजरे जगतपुर व कोड़री में मृतक परिवारों के घर पहुँच कर क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने शोक संवेदना जताई ज्ञात हो कि जगतपुर में सामाजिक कार्यकर्ता चन्दभान उपाध्याय के 55 वर्षीय भाई सूर्यभान उपाध्याय की आसामायिक निधन व कोड़री में राज माधव मिश्र की धर्मपत्नी के निधन की सूचना पर परिवारों के बीच पहुंचकर सांत्वना देते हुए ढांढस बधांया विधायक के साथ परसपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष वासदेव सिंह विधायक प्रतिनिधि गुड्डू सिंह तारा पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओमप्रकाश मिश्रा सूरज सिंहए गुड्डू सिंह मलाव पिंकू सिंह पसका कमलापति पांडे कैलाश पांडे आशीष तिवारी आदि ने भी संवेदना प्रकट किया।
खबरें और भी हैं...
कानपुर में लुटेरों संग पुलिस की मुठभेड़: तीन गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
कानपुर, उत्तरप्रदेश, क्राइम