गोंडा: MLA ने बाढ़ पीडितों के दर्द को विधानसभा में किया साझा

तरबगंज,गोंडा। क्षेत्रीय विधायक ने विधानसभा में नियम 51 के तहत बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को पटल पर रखा। क्षेत्रीय विधायक ने विधानसभा में नियम 51 के तहत बाढ़ की समस्याओं को अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना के तहत दो दर्जन बाढ़ प्रभावित गांव समग्र विकास ग्राम योजना के अंतर्गत चयन करके बाढ़ से बचाने उन्हें बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की मांग विधानसभा के पटल पर रखा।

विधायक श्री पांडे ने तरबगंज तहसील के ग्राम तुलसीपुर माझा दत्तनगर गोकुला साखी पुर रागी उपरहर पलिया बहादुरपुर परासपट्टी मझवार इली परसौली जबर नगर सनौली मोहम्मदपुर आदि आदि दो दर्जन गांव प्रतिवर्ष बाढ़ की चपेट में आते हैं जिससे भारी तबाही होती है सरयू नदी के किनारे के गांव हजारों हेक्टेयर फसल बाढ़ की चपेट में नष्ट हो जाती है।

वहीं तटवर्ती गांव के घर कटान से नदी में समा जाते हैं इस वर्ष आई बाढ़ से फैजाबाद नवाबगंज मवा घाट मार्ग कटान के कारण क्षतिग्रस्त हो गया आवाज बंद हो गया विधानसभा क्षेत्र की माझा बेल्ट की हजारों में एक एकड़ फसल बाढ़ की चपेट में आने से बर्बाद हो गई विधायक श्री पांडे ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं जैसे नाली खड़ंजा आवास की सुविधा आदि मूलभूत सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना के तहत चयनित करने की मांग नियम 51 के तहत विधानसभा के पटल पर रखा। यह पहल विधायक की संवेदनषीलता की बानगी है जिन्होंने बाढ प्रभावित क्षेत्र को अपनी आंखों से देखा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें