
गोंडा। मनरेगा लोकपाल ने छपिया ब्लाक के चुवाड व ढढौवा गांव के कार्य का निरीक्षण किया , इस दौरान महिलाओं ने मनरेगा मजदूरी बढाने की मांग, प्रतिदिन 204 रूपये में खर्च चलाना मुश्किल हैै। लोकपाल नंद कुमार त्रिपाठी ने मजदूरी की मांग को जायज मानते हुए उनकी मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए आश्वाासन दिया।
प्रकरण चुवाड व ढढौवा गांव का मामला
बीते कल लोकपाल श्री तिवारी ने छपिया की ग्राम पंचायत चुवाड में तालाब पर चल रहे कार्य को देखा, यहां पर बीडीओ इंद्रावती, एपीओ अमित कुमार राव टीए राजेंद्र प्रसाद, देवप्रकाश श्रीवास्तव ने कार्य को दिखाने में सहयोग किया। यहां पर महिला मजदूरों ने एक दिन की मजदूरी 204 रूपये को कम बताया, इतनी धनराशि में भरण-पोषण नहीं हो पाता है।
लोक पाल ने मजदूरी बढाने की मांग को जायज माना
मजदूरों की मांग को लोकपाल ने जायज मानते हुए आश्वस्त किया कि मजदूरी बढाने की बात शासन तक पहुंचायेंगे। ढढौवा में सीसीरोड का निरीक्षण किया।कार्यस्थल पर जनसूचना बोर्ड लगा था, पानी पीने की व्यवस्था रही। पर अरूण कुमार उपाध्याय, परखचंद गुप्ता, बृजेश कुमार, छेडी उपस्थित रहे।