गोण्डा : मनरेगा श्रमिकों को किया गया सम्मानित

मनकापुर,गोण्डा। रविवार को जिले के विभिन्न ग्राम सभाओ में राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया और 100 दिन श्रम करने वाले श्रमिको को माला पहना, प्रशक्ति पत्र देते हुए मुंह मीठा कराया गया। ब्लाक परिसर के सभागार में ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी के अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद टीए व श्रामिको को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी विजय कांत मिश्रा ने कहा कि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि तलाब पर किये गये अतिक्रमणकारियो से शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराया जाये और उक्त तलाब अगर मानक के अनुसार है तो उसे अमृत सरोबर योजना के तहत लिया जाये और सम्बाधित ग्राम प्रधान उसे बनवाये।

उन्होने कहा कि ग्राम सभा की जमीन को अपनी जमीन समझ कर देख.भाल करे न कि उस पर अतिक्रमण करे। एपीओ केपी सिंह ने कहा कि 100दिन मनरेगा में कार्य करने वाले श्रमिको को राज सरकार व केद्र सरकार द्वारा जनहित में जारी गम्भीर बीमारी सहायता योजना अन्तर्गत मेघावी छात्र पुरुस्कार,पुत्री विवाह अनुदान, सौर ऊर्जा सहायता, आवास सहायता,निर्माण कामगार अन्तयेष्ठी, शौचालय सहायता आदि योजनाओ से लाभाविन्त होगे। ब्लाक प्रमुख, एपीओ व वीडीओ द्वारा सुनील जयसवाल,नवीन त्रिपाठी, श्रीमती शीला आदि श्रामिको को प्रशक्ति पत्र, माला पहना कर सम्मानित किया गया।

इसीक्रम ग्राम मऊ के ग्राम प्रधान तुलसी राम यादव सचिव अमिता यादव, आईयसवी विष्णु दत्त प्रजापति रोजगार सेवक मामता तिवारी,पंचायत सहायक सुनील यादव द्वारा छोटका,राम उजागर,हीरा लाल,बाबू लाल,बाल किशुन,सुशीला,तारा देवी आदि श्रामिको को सम्मानित किया गया।ग्राम प्रधान अघियारी बड़का,महेवा नानकार करोड पति,करोहामान अंजू शर्मा,कलेनिया संतोष त्रिपाठी,बंदरहा प्रदीप कुमार,दिनकरपुर बदरुन निशा,ललकपुर में सचिव शिव कुमार पटेल ने श्रामिको को सम्मानित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट