मोतीगंज,गोंडा। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाने की दिशा व दशा दोनों बदल गई स्वच्छता व साफ.सफाई का अभियान थाने में तेजी से चलाया जा रहा है तथा पीडितो के लिए न्याय व्यवस्था काफी बेहतर की गई है। जिससे पीड़ित के प्रति पुलिस का व्यवहार बदला है।
मोतीगंज थाने का कुछ दिन पहले हुए औचक निरीक्षण मे गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने स्वच्छता एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान देते हुए थाने में अभियान चलाकर दीवाल की रगाई पुताई तथा नई क्यारियों का निर्माण तथा उसमें विभिन्न प्रकार के फूल नए.नए पौधे आदि बाजार से मंगवाकर लगवाने का कार्य तथा थाने के परिसर में बनी मंदिर की पेंटिंग तथा गेट के पास उगे हुए, घास फूस कटवाने का काम तेजी से कराया तथा पीडितो को सहसम्मान न्याय दिलाने को पहली प्राथमिकता दी।
मोतीगंज क्षेत्र में हो रही पेड़ों की अवैध कटान तथा अवैध कच्ची शराब का कारोबार बंद हो चुका है । थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार या उसमें किसी व्यक्ति की संलिप्तता पाई गई या किसी भी प्रकार से क्षेत्र में अशांति फैलाने का काम करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा उसकी जगह जेल मे होगी। जिससे लोगों का थाने के प्रति विश्वास बढा है।