गोंडा : सात दिन पहले हत्या मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

गोंडा। सात दिन पहले शुक्रवार देहात कोवातली क्षेत्र में ंसडक किनारे युवक वसीम का शव मिला था जिसकी पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस छानबीन में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने पुलिस टीम को बधाई दी। बतातें चलें कि शमीम अहमद उर्फ गुड्डू ने सूचना दिया की उसके भाई मो0वसीम उर्फ बब्लू का किसी ने हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेक दिया है। घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के निर्देशन में घटना का सफल अनावरण हेतु टीमें गठित की गयी थी ।

जिसके क्रम में 20 जनवरी को थाना कोतवाली देहात पुलिस ने रात्रि गस्त क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखवीर खास की सूचना पर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त एक इमरान हुसैन दो फरहान उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त अभियुक्तगण ने वादी मुकदमा के भाई की हत्या कर दी थी जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा थाना कोतवाली देहात में अभियोग पंजीकृत कराया था।

पुलिस के मुताबिक मृतक मो वसीम उर्फ बब्बलू ने मूलनिधि कंपनी में आरोपियों ने पैसा लगाया और कंपनी भाग गयी। पैसा न मिलने पर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। आरोपियों में इमरान हुसैन निवासी डडवाकानूनगो , पफरहान उपर्फ सोनू निवसी पिफरोजपुर थाना कोतवाली देहात गोंडा शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें