गोंडा, सोमवार को चार दिवसीय प्रदेश स्तरीय परमानेंट इंस्ट्रक्टर ओरियंटेशन कैंप पुलिस लाइन में शुरू हुआ जिसमें नान कमीषन अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। स्थानीय 48 यूपी बटालियन एनसीसी गोंडा के तत्वाधान में पुलिस लाइन में चार दिवसीय पीआईओसी प्रशिक्षण कोर्स आज से प्रारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण सेना के जूनियर कमीशन अधिकारी एवं नान कमीशन अधिकारी जो एनसीसी में पहली बार पोस्टिंग में आते हैं उनके लिए संपन्न हो रहां है। इस कोर्स में एनसीसी डायरेक्टरेट उत्तर प्रदेश के विभिन्न बटालियन से 107 भारतीय सैनिक इंस्टेक्टर प्रतिभाग कर रहे हैं।
आज पुलिस लाइन ट्रेनिंग एरिया में 48 यूपी वाहिनी एनसीसी गोंडा के कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर ने कोर्स की शुरुआत अपने ओपनिंग एड्रेस से किया। कर्नल सुनील कपूर ने कहा कि यह चार दिवसीय प्रशिक्षण एनसीसी के ए.बी.सी प्रमाण पत्र को देखते हुए पाठ्यक्रम के हिसाब से संपन्न होगा कोर्स का उद्देश्य सभी जवानों को एनसीसी के विषय में संपूर्ण जानकारी देना है वर्तमान में एनसीसी का उद्देश्य कैडेटों को भारतीय सेना में भर्ती के साथ सरकार द्वारा निर्धारित उद्देश्य को पूरा करना है।
जिसमें कैडेटों के अंदर चरित्र निर्माण ,अनुशासन, धर्मनिरपेक्षता , साहसिक क्रियाकलाप, खेलकूद की भावना, जिम्मेदार नागरिक बनाना ,उत्कृष्ट राष्ट्र का निर्माण करना ,तन मन धन से राष्ट्र हेतु समर्पित होना है। वर्तमान में एनसीसी सिर्फ सेना में जाने का माध्यम नहीं है बल्कि यह कैडेटों के सर्वांगीण विकास हेतु है। कमान अधिकारी ने इस कोर्स को संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध सिंह ने कहा कि कैडेटों के लिए आप आदर्श हैं इसलिए अपने आप को उस योग्य बनाए तथा एकता और अनुशासन की भावना कैडेट के अंदर जागृत करें। कोर्स को सुचारू रूप से संचालन के लिए बटालियन सूबेदार मेजर नीरज कुमार एवं सभी सैनिकों सहित एसोसिएट एनसीसी अधिकारी भी लगे हैं।