बालपुर,गोंडा। भीषण ठंडक में पहाड़ापुर गौशाला में भूसा व पानी के न होने के चलते पशु कांपते हुए पाये गये। गौशाला की पहले से बनी हुई चारदीवारी कई तरफ से टूटी हुई दिखाई पड़ी। बीती रात में गौशाला के मेन गेट का ताला तोड़कर किसी ने पशुओं को किसानों के खेतों खदेड़ दिया। इससे किसानों की फसल को समूह में पहुँचे पशुओं ने भारी नुकसान पहुँचाया। इस गौशाला में भारी अव्यवस्था फैली हुई है जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
मेन गेट ताला तोड किसी ने पशुओं को भगा दिया
हलधरमऊ विकास क्षेत्र की ग्रामपंचायत पहाड़ापुर में मनरेगा योजना के तहत 19 लाख 25 हजार की लागत से एक गौशाला का निर्माण कराया गया। शासन व अधिकारियों के भारी दबाव के चलते आनन फानन में नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में इसका शुभारंभ कर दिया गया। गुरुवार को दोपहर में पहुँचने पर यहां पशुओं के लिये चारा भूसा ढूंढे हुए नहीं मिला। पशुओं के पीने के लिए पानी तक की व्यवस्था नहीं कराई जा सकी है। गौशाला की चारदीवारी कई ओर से टूटी हुई है। बड़ी बड़ी खाई खोदकर पशुओं को गौशाला में रहने के लिए रोका जा रहा है।
पहाड़ापुर गौशाला में पशुओं की देखभाल के लिए हरिश्चन्द्र पाण्डेयए राजेश कुमार पाण्डेयए रामधनए सपन कुमारए रजनीश पाण्डेय समेत आधा दर्जन लोगों की टीम लगी हुई मिली। गौशाला चालू एक माह से ज्यादा बीतने के बावजूद पशुओं को पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराया जा सका है।बोरिंग कराने को लेकर पाइप समेत कई सामान यहां लाकर रखा हुआ है।यहां बिजली की व्यवस्था नहीं है। यहां की चरनी देखने पर पता चला कि पशुओं को चारे के रूप में संचालन के समय से भूसा कभी नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गन्ने का गेंडा व धान का पुवाल खिलाकर काम चलाया जा रहा है।
ठंड से बचाव का कोई इंतजाम नहीं, स्वास्थ्य विभाग को चिंता नहीं
यहां के ग्रामपंचायत अधिकारी सत्येन्द्र सिंह का 24 घंटे पहले परसपुर ब्लॉक के लिये तबादला कर दिया गया है। यहां की ग्राम प्रधान शिखा श्रीवास्तव है। ग्राम रोजगार सेवक जाहिद अली व तकनीकी सहायक ओमकार नाथ मौर्या है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की रात में कुछ लोगों ने पहाड़ापुर गौशाला के मेन गेट का ताला तोड़कर पशुओं को आसपास के किसानों के खेतों में खदेड़ दिया। साथ में गौशाला के गेट को तोड़ने का प्रयास किया गया जो असफल रहा। इससे किसानों की फसलों का भारी नुकसान हो गया।
गौशाला देखरेख कर रहे लोगों को गुरुवार सुबह वहां पहुँचने पर इसकी जानकरी हुई। उन्होंने तितर बितर पशुओं को खदेड़ कर एक बार फिर से गौशाला के अन्दर किया। गौशाला कर्मियों ने इसकी सूचना कटरा बाजार थाने की पुलिसचौकी पहाड़ापुर को दिया।पहाड़ापुर चौकी प्रभारी अभिषेक मिश्रा ने मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल किया। साथ में इसकी देखरेख करने वालों को गौशाला में रात्रि निवास करने की सलाह दिया। यहाँ देखरेख कर रहे लोगों ने बताया कि उन्हें मेहनताना एक माह से ज्यादा समय हो गया नहीं दिया गया। साथ में उन्होंने आरोप लगाया की खण्ड विकास अधिकारी व ग्रामपंचायत अधिकारी की ओर से उन्हें सहयोग नहीं दिया जा रहा है।
ग्रामीणों के मुताबिक पहाड़ापुर गौशाला प्रधानी की राजनीति की अखाड़ा बनकर रह गई है। 24 घंटे पहले पहाड़ापुर बाजार में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे को लेकर वर्तमान प्रधान व दूसरे प्रधान पद प्रत्याशी रहे अनिल कुमार श्रीवास्तव पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई है। इसी के बाद गौशाला के मेन गेट का ताला तोड़कर पशुओं को बाहर किसानों के खेतों में खदेड़ा गया। गौशाला का मेन गेट तोड़ने का प्रयास करते हुए तोड़फोड़ की गई।
हलधरमऊ के विकास खण्ड अधिकारी राजेन्द्र यादव ने बताया कि प्रधान के यहां मारपीट हो गई है इसलिये यह अव्यस्थायें है। इसको जल्द दुरुस्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। ग्राम पंचायत अधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि मेरा तबादलाव कुछ नहीं बता सकता हूं।