गोंडा : भाजपा को चुनाव हराने वाले नपाप अध्यक्ष भाजपा में शामिल

गोंडा। यूपी के गोंडा नगर पालिका परिशद नबाबगंज के अध्यक्ष सत्येंद्र सिह भाजपा के प्रत्याषी जनार्दन सिह का नपाप चुनाव में हरा दिये थे और निर्दल चुनाव जीतकर नपाप नबाबगंज के अध्यक्ष बने। अब लोस चुनाव से पहले नगरपालिका के चुनाव मे निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे दूसरी बार जीते डा सत्येंद्र सिंह बुधवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर उनके प्रदेश अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्या व बृजेश पाठक की मौजूदगी मे पार्टी की सदस्यता दिल्लाई गयी है। भाजपा कार्यकर्ता को नपाप अध्यक्ष पद पर करारी हार हुई थी और भाजपाई बगले झांकने को मजबूर रहे।

अब भाजपा को कमल पफूल का झंडा वाला कार्यकता नहीं जिताउ व्यक्ति चाहिए । नगरपालिका मे अध्यक्ष का काम और मेहनत का नतीजा रहा उन्होंने दूसरी बार निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे जीत हासिल किया है पार्टी मे शामिल होने से पार्टी के जनाधार मे फायदा मिलेगा जैसा कि मालूम है कि नगरपालिका चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी की यहा पर जमानत जब्त हो गया था।

भारतीय जनता पार्टी के इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा सह मीडिया प्रभारी प्रदेश हिमांशु दुबे प्रदेश उपाध्यक्ष बृज राज बहादुर एवं जिला जॉइनिंग कमेटी गोंडा से जिला महामंत्री जसवंत लाल सोनकर की उपस्थिति रहे। नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के लिए और मेरे ऊपर विश्वास करने और मुझे भारतीय जनता पार्टी परिवार में सम्मिलित करने हेतु जिला एवं प्रदेश संगठन को हृदय से धन्यवाद एवं आभार जताया तथा पार्टी के हितों की रक्षा करने के लिए चौबीस घंटे वह कार्य करने काम करेंगे।इस दौरान युवा भाजपा नेता डा संजय दुबे राजेश गुप्ता मंथन गुप्ता आनंद गुप्ता राहुल तिवारी अभिषेक पांडेय अनूप सिंह भाजपा नगर अध्यक्ष चंदन श्रीवास्तव बादशाह गौतम दुबे महंथ तिवारी सुनील तिवारी अभिषेक उर्फ अंकित सिंह सत्येंद्र श्रीवास्तव रतनदेव तिवारी पिंकू शुक्ला गिरजाशंकर पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें