गोंडा: प्रेक्षकों ने डीएम व एसपी संग स्ट्रांगरूम स्थल का किया निरीक्षण, मानक अनुरूप तैयारियों के दिए निर्देश

गोंडा। सोमवार को निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षकों ने डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के साथ नवीन गल्ला मण्डी बहराइच रोड पहुंचकर स्ट्रांग रूम एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट तथा मण्डी निरीक्षक को निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम के सभी कक्षों में दो दिवस के अन्दर दीपक रोधी ट्रीटमेंट कराकर रिपोर्ट दें। इसके अलावा निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे, बल्लियां आदि 22 तारीख की शाम तक हर हाल में लग जाएं। कक्षों में ईवीएम, वीवीपैट आदि को सुरक्षित रखने एवं क्रमवार जमा कराने के लिए नम्बरिंग करा दी जाय जिससे दिक्कत न हो। सुरक्षा प्रबन्धों हेतु भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार तैयारियां कराने के निर्देशित किया गया। प्रेक्षकों ने विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांगरूम व मतदगणना केन्द्र बनाने के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, ईओ नगर पालिका संजय मिश्रा, रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक