गोंडा । जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी कि उनकी बैठक में कोई भी अधिकारी अपना प्रतिस्थानी नहीं भेजेगा। अन्यथा विभागीय कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी। समीक्षा बैठक में डीएम ने सबसे पहले मुख्यमंत्री घोषणा वाली परियोजनाओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण समय से कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सर्वोच्च प्राथमिकता वाले वन टांगिया ग्रामों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वन टांगिया गांवों में आवासए विद्युतए सड़क व पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं से हर लाभार्थी को संतृप्त किया जाय।
भूसा टेंडर व भूसा दान पर दिया जोर , जल निगम व सिडकों पर नाराजगी जतायी
निर्माण कार्यों की समीक्षा में डीएम ने कार्यदायी संस्था यूपीसिडको द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सिसवा मनकापुर का निर्माण कार्यए पुलिस अवासा का निर्माण कार्यए नन्दिनी नगर इन्डोर स्टेडियम का निर्माण कार्यए कृषि कल्याण केन्द्र बेलसरए लेखपाल ट्रेनिंगए नरैचा छपिया में लोहिया पार्कए तरबगंज में पाराशर ऋषि आश्रम सुन्दरीकरणए मिशन कायाकल्पए गन्ना मूल्य भुगतानए खाद्यान्न वितरण एवं कोटे की रिक्त दुकानों का आवंटनए श्रम योगी मानधन योजनाए श्रमिक पंजीयनए खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओंए नहरों की सिल्ट सफाई पीएम किसान सम्मान निधि सहित समस्त पेंशन योजनाओं तथा स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न निर्माण कार्यों एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की।
निराश्रित गोवंशों की समीक्षा में दौरान डीएम ने मानक अनुरूप गोवंश संरक्षित कराए जाने एवं निराश्रित गोवंशों के संरक्षण व भूसा का टेंडर एवं भूसादान पर भी समीक्षा करते हुए प्रभावी कार्ययोजना एवं कार्यवाही करने के निर्देश पशुपालन विभाग को दिये। इसके अलावा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में एक्सईएन जल निगम से विभाग की समीक्षा की गई जिसमें कार्य संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाईए साथ ही एक्सईएन जल निगम व यूपी सिडको का वेतन रोकने के निर्देश दिये। बैठक में प्रभारी सीडीओ दिनकर विद्यार्थीए सीएमओ डा0 आरण्एसण् केसरीए डीएफओ आरके त्रिपाठीए जिला विकास अधिकारीए डीसी मनरेगा संत कुमारए डीसी एनआरएलएम नरेश बाबू सविताए डीएचओ मृत्युंजय सिंहए बीएसए अखिलेश प्रताप सिंहए डीआईओएस राकेश कुमारए जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरीए डीपीआरओ रोहित भारतीए जिला कृषि अधिकारीए पीओ डूडाए जिला पर्यटन अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।