गोंडा : परीक्षा के आखिरी दिन डीएम ने परीक्षा का किया निरीक्षण

खरगूपुर,गोंडा। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। परीक्षा के आखिरी दिन जिला अधिकारी ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बुधवार को स्थानीय श्रीगांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर चल रहे इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पहुंच जायजा लिया।

उन्होंने परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों से परीक्षा के विषय में चर्चा की । जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य केंद्र व्यवस्थापक सुब्रत राजन पांडे एवं परीक्षा प्रभारी प्रमोद शुक्ला तथा अरविंद कुमार शुक्ल से सीसीटीवी कैमरा पेयजल प्राथमिक उपचार के साथ ही नकल विहीन परीक्षा के संपन्न होने के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उक्त केंद्र पर हाई स्कूल के 376 परीक्षार्थी मे से 43 ने परीक्षा छोड़ दी वहीं इंटरमीडिएट के 292 मे से 24 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी । हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा उक्त केंद्र पर निर्विवाद एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा कार्यक्रम संपन्न होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुब्रत राजन पांडे ने कक्ष निरीक्षकों सहित परीक्षा कार्य में लगे समस्त कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें