गोंडा: जेठ माह के तीसरे मंगल को लगा हनुमान जी का जयकारा, हुआ भंडारा

गोंडा। राम से मिलन के माध्यम हैं हनुमान, हनुमान वीरता व साहस के प्रतीक, हर दिल पर राज करने वाले हनुमान जी का मंगलवार को जगह -जगह जयकारा हुआ और भंडारे का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओ ने आरती कर वीर हनुमान को याद किया।

गोंडा मुख्यालय पर एलबीएस कालेज ने वीर बजरंग बली का भंडारा कर श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किये। जितेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की अगुवाई कर उपाध्यक्ष वर्शा सिंह व सचिव उमेष षाह ने प्रसाद वितरण किया।छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। दीवानी चौराहा दुर्गामंदिर पर बाबा राम स्वरूप दास , पोर्टरगंज बालाजी मंदिर पर धनलाल दूबे ने भंडारे का आयोजन किया।

अंबेडकर चौराहे पर भंडारे का आयोजन हुआ।सिंचाई विभाग के सामने भंडारे का आयोजन हुआ। गुप्ता फर्नीचर व बहराइच रोड पर प्रसाद खिलाया गया। फरेंदाषुकल मंें दिनेष षुक्ल व जेपी ने भंडारे का आयोजन किया और खैरानिया सरोवर पर षर्बत का वितरण किया गया। यहां पर विष्वनाथ तिवारी, राम विलास, दुखहरन , सुभाश चंद व अटल षुक्ल ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना