मनकापुर,गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर सड़क दुर्घंटना में एक कि मौत हो गयी तीन अन्य लोग घायल हो गये जिसमे एक को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। सादुल्लानगर मनकापुर मार्ग पर दोपहर लगभग 1 बजे पुलिस चौकी के सामने तेज रफ्तार बाइक सवार गिर गया।
जिससे उसे सिर में गंभीर चोट आई चौकी के सामने की घटना थी इसलिए वहां मौजूद चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह व अन्य स्टाफ ने एम्बुलेंस से तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुचाया जहाँ डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की पहचान सादिक पुत्र आबिद उम्र 24 ग्राम बिराहमतपुर थाना वजीरगंज के रूप में हुई।
चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह द्वारा मृतक के परिवार को सूचना दी गयी है। वही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने कहा कि शव का पंचायत नामा करा कर पोस्टमॉर्टम के लिए मुख्यालय भेजा गया है। दूसरी घटना मनकापुर नवाबगज मार्ग चिरैया चौराहे पर बाइक से वजीरगंज की तरफ जा रहे तीन की साँड से टकराने से गिरकर घायल हो गए।
स्थानीय लोगो की मदद से सी एच सी लाया गया जहाँ बाइक चालक व एक अन्य युवक का उपचार कर छोड़ दिया गया बाइक पर सवार महिला घिरौंदा देवी पत्नी प्रेम प्रशाद उम्र 64 वर्ष निवासी बरई पारा थाना वजीरगंज की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर जिला चिकित्सालय रीफर किया गया है।