गोंडा : सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिक परीक्षाफल पुरस्कार वितरण का आयोजन

गोंडा। मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर बड़गांव में वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम।अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर में परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को गति प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिव बहादुर पांडे जी ने भैया बहनों का उत्साह वर्धन किया।

सरस्वती विद्या मंदिर का वितरित वार्षिक परीक्षा फल

विद्यालय के प्रबंधक हनुमान सिंह विषेन ने भैया बहनों को सत्य के मार्ग पर चलकर सफलता प्राप्त करने पर जोर दिया। प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य रूप नारायण सिंह ने जीवन में भैया बहनों को अनुशासन, संगति एवं परिश्रम की राह पर चलकर सफलता प्राप्त करने की राह बताई।

परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अनेक भैया बहनों ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया जिसमें कक्षा षषठमें शौर्य, सप्तम में आकांक्षा भटट, अष्टम में शिवम् तिवारी नवम में अंकित यादव एवं एकादश ने विपिन तिवारी ने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विधालय के प्रधानाचार्य मंगली प्रसाद तिवारी ने आये हुए अतिथियों एवं अभिभावक बन्धुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के भैयाध्बहन एवं अभिभावक बन्धु तथा समस्त आचार्य आचार्या बंधु भगिनी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें