गोंडा : पंचायत सचिव की पिटाई, पुलिस से शिकायत

करनैलगंज, गोंडा। सरकारी  अभिलेख फाड़कर ग्राम पंचायत अधिकारी की पिटाई करने का मामला सामने आया है। मामला नगर करनैलगंज के गोंडा रोड से जुड़ा है। यहां के निवासी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस को आनलाइन तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया वह विकास खंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत बरबटपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर कार्यरत है। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे वह विकास खण्ड कार्यालय हलधरमऊ जाने के लिये घर से बाहर अभिलेख लेकर निकला था। उसी बीच पड़ोस का ही एक व्यक्ति पहुंचा और हाथ से बैग छीनकर उसमें ग्राम बरबटपुर के आवास लाभार्थियों का रखा अभिलेख फाड़कर फेंक दिया।  विरोध करने पर गाली देते हुये  मूका थप्पड़ से मारने लगा। तब तक उसकी पत्नी सहित अन्य  लोग पहुंच गये और उसे छुड़ाया। जिस पर वह जान से मार डालने की धमकी देते हुये चला गया। पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया कि उसने डायल 112 पर काल किया। पुलिस मौके पर पहुंची मगर कोई कार्रवाई नही किया। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह में बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक