गोंडा। बसंत पंचमी के अवसर पर शिक्षण संस्थानो में विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमो की चली आ रही आ रही परम्परा में एक नई शुरुआत के लिए मुजेहनी स्थित माता बदल मेमोरियल इंटर कालेज में मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की संरक्षिका श्रीमती आभा मिश्रा व प्रबन्धक खेमराज मिश्रा ने विधि विधान से विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की उसके बाद अभिभावक एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने चित्र पर पुष्प अर्पित किया क्रमशा बच्चों ने भी माँ सरस्वती को अपने नन्हे हाथों से फूल भेंट करके नमन किया। तदोपरान्त मातृ.पितृ पूजन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
क्रमबद्ध रूप से बच्चों ने माता पिता को तिलक लगा कर उनकी पूजा अर्चना की इस दौरान अभिभावकों की आँखे भर आयीं। पूरा विद्यालय परिवार इस अवसर पर भावुक हो गया हर किसी की आँखों से अश्रुओं की धारा बहने लगी। बच्चों ने मातृ.पितृ पूजन कर अपने अभिभावों को मिठाई खिला कर पुष्प वर्षा की इस पहल की सबने जमकर सराहना कीए इस मौके पर मुजेहना मंडल अध्यक्ष संजय सिंहए मंडल महामंत्री अनुज मिश्राए उपाध्यक्ष सतीश तिवारीए प्रधानाध्यापक जगत पाल वर्माए नन्दना सिंहए आशीष गुप्ताए पवन गुप्ताए उत्कर्ष मिश्राए देवेन्द्र वर्माए यमुना पाण्डेयए प्रेम प्रकाशए रेशमाए डिम्पलए रागिनीए सहित पूरा विद्यालय परिवार अभिभावक उपस्थित रहे।