गोंडा। डीएम नेहा शर्मा ने जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक में तीन या अधिक मौतों को ब्यौरा परिवहन अधिकारी से मांगा और रोड सेफ्टी क्लब व एनसीसी तथा एनएसएस छात्र छात्राओं को जागरूकता में लगाने का निर्देष दिया।साथ ही हिदायत दिया कि नाबालिग वाहन चलाते मिला तो अभिभावक पर 25 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। डीएम ने सभी स्कूलों के वाहनों की पिफटनेस चेक करने का निर्देष दिया।संबधित विभागों का एक वाट्सअपग्रुप बनाया जाए जिस पर सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाए।ब्लैक स्पाट चिन्हित किये जाए।
23 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृखला बनाने की तैयारी पर चर्चा की।बैठक में सीडीओ एम अरूनमोलि,एडीएम सुरेष कुमार सोनी, सीएमओ डा रष्मि वर्मा,सिटी मजिस्टृेट चद्रषेखर, सीओ विनय सिह, डीआइओएस राकेष कुमार, बीएसए प्रेमचंद्र, अधिषासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, पीटीओ षैलेंद्र तिवारी, निरीक्षक संजय कुमार उपस्थित रहे।