गोंडां। जिले के परिषदीय स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति खाते से भुगतान करने में एक सप्ताह से ज्यादा समय लग जाता हैं जिससे दुकानदारों और मजदूरों को समय से भुगतान नही हो पा रहा हैं। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ ने बैंक आफ बड़ोदा के कर्मियों पर भुगतान में लापरवाही का आरोप लगाया है और जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की हैं।
एक सप्ताह बचा, नही तो वापस होंगे लाखों रूपये
जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार को भेजे शिकायती पत्र में जिलाध्यक्ष अनूप सिंह ने कहा है कि तीन हजार विद्यालयों का विद्यालय प्रबंध समिति के खाते से भुगतान नही हो पा रहा हैं। शिक्षक 50 से 60 किमी की दूरी तय करके बैंक आड़ बड़ोदा में पेमेंट एडवाइस जमा करते हैं लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी खाते से भुगतान नही हो पाता हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि भुगतान में देरी हुई तो जिले से लाखों रूपये वापस हो जाएगा।