गोंडा : राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जन-जन में उल्लास

गोंडा। अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम लाल के विराजमान होने की प्रसन्नता आस्था के रूप में समाज में प्रवाहित हो रही है. हर कोई इस आयोजन से अपने को जोड़कर एक छोटा पुष्प राम के चरणों में समर्पित कर रहा है। भारत में ही नहीं किंतु विश्व के कोने कोने में राम की प्राण प्रतिष्ठा का उल्लास है। प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भारत में एक प्रकार से रामराज का आगमन हो रहा है। उक्त विचार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर के सभागार में संकुल प्रमुख प्रधानाचार्य डॉ बृजेंद्र कुमार मिश्रा ने भजन गायन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

भजन गायन कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं राम जी के चित्र पर पुष्पा अर्चन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।
शनिवार को आयोजित भजन गायन कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के बालिकाओं द्वारा मनमोहक भजन कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में भैया बहनों को सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य उमाशंकर तिवारी एवं बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पुष्पा मिश्रा जी ने भी संबोधित करते हुए राम के जीवन आदर्श पर चलने का आग्रह किया भजन कार्यक्रम में भगवान राम के ऊपर अभिनय किए हुए गीतों का प्रस्तुतीकरण बच्चों द्वारा किया गया ।

इन प्रस्तुतियों में सजा दो घर को गुलशन सा, कभी राम बनके कभी श्याम बनके, आज गली.गली अवध मनाएंगे, नगरी हो अयोध्या सी, हमारे साथ श्री रघुनाथ सहित अन्य भजनों का मनमोहन गायन किया गया। प्रस्तुति देने वाली बहनों में स्नेहा तिवारी, वर्तिका मिश्रा, रुचि त्रिपाठी नव्या सिंह उषा पांडेय रिया, रिया सेन पाठक, अंशिका श्रीवास्तव, प्रेरणा मिश्रा, श्रेया शर्मा ,अदिति सिंह, सहित अन्य बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम को श्रोताओं ने खूब सराहा। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य एवं छात्र.छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार जितेन्द्र पांडेय हलचल ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें