गोंडा। पंडित अटल बिहारी बाजपेर्इ्र की कर्मभूमि रही गोंडा में सिसवा में बने अटल आवासीय विदयालय का 23 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। इससे पहले मंडलायुक्त योगेष्वर राम मिश्र व प्रभारी मंत्री श्रम एवं सेवायोजन स्कूल का जायजा ले चुके है।अब पीएम के उद्घाटन से पहले श्रमायुकत मार्केंडेय षाही स्कूल देखने 19 सितबर को आ सकते हैं।
गोंडा बलरामपुर एक जिला हुआ करता रहा तब पंडित अटल बिहारी बाजपेई संसदीय सीट बलरामपुर से 1957 में चुनाव लडे और यूपी के बलरामपुर से श्री बाजपेई पहली बार सांसद बने।
उनके प्रचार के दौरान बैलगाडी का जमाना रहा लेकिन उनकी छाप अमिट रही। अब सरकार ने मंडल स्तर पर अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया और यहां पर मजदूरों के बच्चों को अच्छी पढाई व खिलाई की व्यवस्था की हैं। यह स्कूल कलास छह से 12 तक चलेगा। नये सत्र में अप्रैल मई में नामांकन के लिए आवेदन लिये गये, जून -जुलाई में एग्जाम कराया गया। अगस्त में दाखिला लिया गया। 80 सीट पर प्रवेष लिया गया। ये सभी मजदूर के बच्चे है। गोंडा के 58, बहराइच के 13, बलरामपुर के सात, श्रावस्ती के मात्र दो बच्चे षामिल है।
यहां पर प्रिसिंपल हकीमुल्लाह सिद्दीकी तैनात है। छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास व मेस का संचालन है। 13सितंबर को प्रभारी मंत्री अनिल राजभर दौराकर बच्चों के साथ चित्र खिंचवा चुके हैं। मंडलायुकत श्री मिश्र यहां पौधरोपण कर चुके हैं। अब श्रम विभाग प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस से उद्घाटन कराने की तैयारी में जुट गया हैं। उपश्रमायुक्त अनुभव वर्मा की टीम सारा काम छोड उद्घाटन की व्यवस्था को मुकम्मल बनाने में जुट गये हैं।
एक अनार सौ बीमार
गोंडा, श्रम विभाग की योजनाएं धराषायी हो गयी , कारण मई से अटल आवासीय विद्यालय संचालन के लिए तैयारी हो रही हैं। गरीब, मजूदर, मेहनत कष के योजनाओं को भृगतान में ग्रहण लग गया है। यहां के अधिकारी व बाबू स्कूल संचालन में अपनी उर्जा खपा रहे है जिसका असर योजनाओ पर पडा हैं। बीते वित्तीय सत्र के आवेदन आज भी लंबित हैं। उधर दौड भाग में अधिकारियों की जेबे ढीली हो रही है। गोंडा से लखनउ, गोंडा से सिसवा मनकापुर अकसर दौड करनी पड रही हैं।