गोंडा : नगर पंचायत कटरा बाजार में पाट रहे तालाब को पुलिस ने रोका

गोंडा। नगर पंचायत कटरा बाजार में दबंग भू माफियाओं ने एक तालाब को पाटकर उस पर नींव भर दी। इसके बाद प्लाटिंग कर उसकी खरीद फरोख्त भी शुरू कर दी गई। शनिवार को सभासदों ने इसका विरोध किया और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य बंद करवा दिया। उपजिलाधिकारी ने तालाब की पैमाइश के लिए नायब तहसीलदार को निर्देश दिया है।मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत के पठान टोला स्थित एक मात्र तालाब पर दबंगों ने अवैध कब्जा जमा लिया है।

असफाक खां, रविन्द्र कुमार गोस्वामी व साजिद सहित कई सभासदों ने विरोध दर्ज कराते हुए पुलिस को सूचना दी और निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की। नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के पिता पूर्व चेयरमैन मुजीबुल हसन सुबराती ने बताया कि तालाब पर अवैध कब्जे की सूचना मिली है। अधिशासी अधिकारी मामले की पैरवी कर रहे हैं। वहीं अधिशासी अधिकारी धनुषधारी सिंह ने बताया कि सभासदों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक व उप जिलाधिकारी को तालाब पर अवैध कब्जा होने की सूचना दी गई है। उप जिलाधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि तालाब पर अवैध कब्जे की सूचना मिली है। नायब तहसीलदार कटरा बाजार को स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजा गया है।

नायब तहसीलदार संतोष कुमार ने जानकारी दी कि नगर पंचायत के तालाब पर अवैध कब्जा रोकने के लिए पुलिस को निर्देश दिया गया है। साथ ही एक उच्च स्तरीय टीम बनाकर तालाब के क्षेत्रफल का सीमांकन कराया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तालाब में मिट्टी पटाई का कार्य रोक दिया गया है। दो संदिग्ध वाहनों को कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है। उधर दूसरे पक्ष का कहना है कि हमारा भी बैनामा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें