गोंडा : आज टॉमसन से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

-निर्वाचन ड्यूटी से किसी को नही मिला छूट,  निलंबन के बाद ही रिजर्व से लगेगी ड्यूटी

गोंडा। जिला निर्वाचन अधिकारीध्जिला मजिस्ट्रेट डॉण् उज्ज्वल कुमार ने आदेश दिए हैं कि विधानसभा निर्वाचन में लगाए जो भी कार्मिक शनिवार 26 फरवरी पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल टॉमसन इंटर कॉलेज में समय से नही पहुचेंगे उनके विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जायेगा, इसके साथ ही ऐसे कार्मिकों को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

प्रभारी अधिकारी विधानसभा निर्वाचनध्सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने बताया कि कार्मिकों को 26 फरवरी की सुबह 07 बजे टॉमसन इंटर कॉलेज पहुंचना होगा। कार्मिकों को ड्यूटी टॉमसन कॉलेज से सटे एलबीएस पीजी कॉलेज के विज्ञान संकाय;साइंस फैकल्टीद्ध से प्राप्त होगी। निर्वाचन ड्यूटी से भागने वाले कार्मिकों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के टॉमसन कॉलेज में पुलिस मौजूद रहेगी तथा अनुपस्थित कार्मिक की जगह दूसरे कार्मिक की ड्यूटी तभी लगाई जाएगी जब अनुपस्थित कार्मिक के खिलाफ उनके सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी और संबंधित कार्मिक को उनके विभागाध्यक्ष द्वारा निलंबन की कार्यवाही कर दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

86 − = 83
Powered by MathCaptcha