गोंडा : विपनेट भारत सरकार की पत्रिका में भाभा विज्ञान क्लब बाबा मठिया को प्रकाशित

गोंडा। बुधवार को विकास खंड वजीरगंज के बाबा मठिया विद्यालय के वीज्ञान एवं नवाचारी पहल को क्यूरियोसिटी ;जिज्ञासाद्ध मासिक पत्रिका अप्रैल माह 2022 प्रकाशित किया गया।विद्यालय में विज्ञान शिक्षक सुनील कुमार आनन्द के द्वारा बच्चों के बीच मॉडल,विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है जो विज्ञान प्रसार नेटवर्क भारत सरकार विपनेट की बुक में भाभा विज्ञान क्लब बाबा मठिया की गतिविधियों को शामिल किया गया।

बताते चलें कि सुनील कुमार आनन्द समन्वयक भाभा विज्ञान क्लब विपनेट भारत सरकार के समन्वयक भी हैं जो समय समय पर बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ वृक्षारोपण, जल सरंक्षण,बेटी बचाओ पर कार्य कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें जिलाधिकारी गोण्डा,निदेशक बेसिक शिक्षा,वैज्ञानिक एस.एम. प्रसाद,जिला विज्ञान की सरंक्षक डॉ रेखा शर्मा लाल बहादुर शास्त्री कालेज की प्रोफेसर ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विज्ञान प्रवर्तक सम्मान व बेस्ट साइंस अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं।

सुनील कुमार आनन्द के विद्यालय बाबा मठिया के बच्चे चार बार इंस्पायर अवार्ड व कई बार राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस,राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में जिले से प्रदेश स्तर तक सम्मानित हो चुके हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज हर्षित पाण्डेय ए आर पी व विद्यालय के स्टाफ ने बधाई दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें