गोंडा: बेतरतीब वाहन बढ़ा रहे जाम, वाहन चालको को हो रही परेशानी

बभनान,गोंडा।। सड़कें कितनी भी चौड़ी क्यों न बना दी जाए ,परन्तु अनियोजित यातायात राहगीरों के लिए दिक्कत तलब साबित हो रहा है। यह हाल गन्ना सीजन का है जब दुर्घटना की प्रबल संभावनाएं रहती है। बभनान चीनी मिल द्वारा गन्ने की गाड़ियों का बेतरतीब संचालन के चलते मिल सीजन में सड़कों के जाम की स्थिति जस की तस बनी रहेगी। जाम में तमाम स्कूली बसों में फंसे बच्चे परेशान हो रहे हैं। एम्बुलेंसो को राह नहीं नसीब हो रही पैदल चलना भी दूर।

विपरीत मार्गों से आने वाली गन्ने की गाड़ियां अगर अपने तरफ से आने वाले मार्ग में पड़ने वाले मिल गेट से इंट्री करें तो यह समस्या हल हो सकती हैण्ण् पर मिल प्रबंधन को सड़क को तो अपने यार्ड के रूप में उपयोग करना है इसलिए जनता मरे तो मरे उसे क्या फर्क पड़ता है। सीओ यातयात मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है, जानकारी लेकर कारवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक