गोण्डा। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आहूत की गई। बैठक में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर नल से जल’ उपलब्ध कराने के लिए पेयजल योजनाओं के निर्माण के लिए चयनित एजेंसियों के निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में मेसर्स लारसेन एंड टूब्रो माउंट,चेन्नई द्वारा द्वारा तैयार किए गए 16 ग्राम पंचायतों के 14 नग एस्टीमेट पर विचार विमर्श कर संस्तुति प्रदान की गयी।
जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सीडीओ ने 16 ग्राम पंचायतों के कार्यो को दी हरी झंडी
अलावा बैठक में इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी को आवंटित क्लस्टर में कार्यों की प्रगति व थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन एजेंसी सेन्सियस टेक लिमिटेड के कार्यों की प्रगति एवं योजनाओं की मॉनिटरिंग हेतु जनपद में स्थापित डीपीएमयू के कार्यों की प्रगति की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी एजेंसियों को निर्देश दिए कि वह निर्माण कार्यों में मजदूरों की संख्या बढ़ाएं जिससे कि समय पर कार्य पूरा हो सके।
साथ ही कहा यदि किसी एजेंसी को किसी ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसे संज्ञान में लाया जाए, जिससे उस समस्या का निदान किया जा सके। बैठक में प्रशिक्षण के लिए, चयनित संस्था विंग्स के सक्षम प्रतिनिधि मौजूद न होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नराजगी जताते हुये संस्था को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गये। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।