
गोंडा। कल 31 मार्च को प्राइमरी व जूनियर स्कूल के 49 अध्यापक सेवानिवृत होने जा रहे है जिससे कई स्कूल एकल हो जाएंगे। पहली अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू होने जा रहा है जिसे लेकर चार्ज का आदान प्रदान कर नया स्कूल का खाता खुलवाना पडेगा। बेसिक शिक्षा विभाग के हलधरमउ विकास खंड को छोडकर अन्य ब्लाॅकों में दो, पांच, तीन शिक्षक रिटायर हो रहे हैं।
कई विद्यालय हो जाएंगे एकल , पेंशन पत्रावली तैयार
तरबगंज में चंद्र किरन मिश्र, हुसैन रियाज, वजीरगंज में महेश नारायण तिवारी, राम प्रताप, श्याम किशोर, श्रीमती चंदा सिह, कैलाशधर दिवेदी, परसपुर ब्लाॅक में कृष्ण कुमार मिश्र, भवानी भीख, हरपाल सिह, कविता सिह, जगन्नाथ सिह, रूपईडीह में हजारी लाल, चंद्रमणि भारती, मुंशीलाल दूबे, मनीराम राव, निरंकार प्रसाद मिश्र, पडरीकृपाल में किरन देवी, सुनीता शाह, विकास खंड छपिया में मथुरा देवी, ओम प्रकाश त्रिपाठी,विकास खंड झंझरी में मालती कुमारी, नरेंद्र बहादुर, शहनाज बानों, सबाना परवीन, बिना देवी, रसीद अहमद , विकास खंड मुजेहना में माता प्रसाद सिह, दीनानाथ दिवेदी, उर्मिला देवी, मनकापुर ब्लाक में विश्वनाथ त्रिपाठी, रघुराज, चिंतामणि पांडेय,य गीता देवी , विकास खंड इटियाथोक में वीरेंद्र कुमार।
राम सुभाष, शिवराज , नगर क्षेत्र में मो रजा, अपअुसरूनिसां, बेलसर ब्लाक में सुमनलता उपाध्याय, अर्जुन सिह, राम कुमार शुक्ल, कर्नलगंज में चंद्र प्रकाश सिह, उमा देवी श्रीवास्तव, मनोज शर्मा, भगवान बक्श सिह, बालकराम त्रिपाठी, बभनजोत में सिराजुल हसन रिटायर हो रहे हैं। नबाबगंज के इंद्रपुर के जगदीश प्रसाद यादव रिटायर होंगे।
सभी अध्यापकों की पेंशन फाइल ओकेः बीएसए
बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि 31 मार्च को रिटायर होने वाले अध्यापकों की पेंशन पत्रवाली तैयार कर ली गयी है। उनके देय के लिए विभाग पूरी तैयारी कर ली गयी है।