गोंडा: पायर खास प्रधान के अधिकार हुए सीज, शौचालय निर्माण में मिली गडबडी

गोंडा, जिले के विकास खंड छपिया की ग्राम पंचायत पायर खास में विकास कार्यो में गडबडी पाये जाने व स्पष्टीकरण का जबाब न देने पर जिला अधिकारी डा उज्जवल कुंमार ने पायर खास के प्रधान विनोद कुमार का अधिकार सीज कर दिया और जांच के लिए अंतिम कमेटी गठित कर दी। इससे सचिव व बीडीओ के पर्यवेक्षण कार्य पर सवाल खडा हो गया है। प्ररकण पायर खास निवासी राम बहादुर वर्मा ने यह कहकर उठाया कि कोरोन काल में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया लेकिन प्रधान दवारा भुगतान नहीं किया गया।

अंतिम जांच के लिए कमेटी गठित

इस कार्य का भुगतान हो गया। स्कूल के पास पौधरोपण नहीं मिला। मिट्टी पटायी कार्य में कमी पायी गयी।प्राथमिक विद्यालय की दिव्यांग शौचालय में टंकी व अन्य कार्य नहीं पाये गये। बोरिंग नहीं मिली।रेंप टूट रहा है। पंचायत दवारा शासकीय धन का दुरूपयोग हुआ। 15 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया लेकिन जबाब नहीं दिया। डीएम डा उज्जवल कुमार ने पायर खास के निर्वाचित प्रधान विनोद कुमार के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज करते तीन सदस्यीय कमेटी का आदेश कर दिया। अंतिम जांच के लिए उपायुक्त स्वतः स्वरोजगार व अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण को नामित किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें