गोंडा। सडक सुरक्षा ,जीवन रक्षा के लिए जिले में डीएम कार्यालय से कल दोपहर में प्रचार वाहन को डीएम व एसपी हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे, इस अभियान में पुलिस, परिवहन विभाग, परिवहन निगम, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग शिरकत कर रहे हैं। इसमें सबसे बडा प्रोजेक्ट मानव श्रृखला बनाने का है जिससे सडक सुरक्षा को लोग अपने दिमाग में बिठा लें।
जन जागरूकता के लिए मानव श्रृखला बनाने की तैयारी
एआरटी बबिता वर्मा ने बताया कि प्रदेश कें मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के निर्दश पर पांच जनवरी से यातायात माह शुरू होने जा रहा है, इसका शुभारंभ कलेक्टृेट परिसर से डीएम डा उज्जवल कुमार व एसपी आकाश तोमर प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर करेंगे। पीटीओ शैलेंद्र तिवारी व संभागीय निरीक्षक संजय कुमार कार्यक्रम की तैयारी में जुट गये है।
छात्रों को सडक सुरक्षा की जानकारी के लिए निंबंध व क्विज प्रतियोगिता करायी जाएगी। स्कूल व कालेज में प्रार्थना सभा के समय यातायात व सडक सुरक्षा की जानकारी प्रधानाचार्य के दवारा दी जाएगी। एआरटीओ ने बताया कि विभाग पुराने वाहनों की स्क्रीपिंग कराने पर नये वाहन खरीद पर 15 प्रतिशत व वाणिज्यक वाहन क्रय करने पर आठ वर्ष तक आठ प्रतिशत पंजीयन कर में छूट दी जाएगी। राजिस्टृीकृत यान स्कैंपिंग सुविधा के लिए आरटीओ कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।