गोंडा। अंतरराष्ट्रीय योग ओलंपियाड कार्यक्रम के तहत मण्डल स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन फ़ण्अलीण् अहमद राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया।प्रतियोगिता सतुंक्त शिक्षा निदेशक आनंदकर पांडेय के निर्देशन में आयोजित की गई जिसमे निर्णायक मंडल में योग गुरु सुधांशु द्विवेदी, योग प्रशिक्षक प्रवीण तिवारी,योग प्रशिक्षक आदर्श मिश्रा की निगरानी में आयोजित की गई नगर के स्कूल पर बच्चों ने प्रतिभाग किया निर्णायक मंडल में प्रतियोगिता में परिणाम घोषित करते हुए प्रथम स्थान पर बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज के सहदाब खान ने बालक वर्ग में प्रथम स्थान व एम डी के बालिका इंटर कॉलेज बलरामपुर की बालिका वर्ग में परिधि गौतम ने दूसरा स्थान हासिल किया
कार्यक्रम के संयोजक राकेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा योग के माध्यम से हम अपने शरीर को निरोगी बना सकते हैं। प्राणायाम एवं विभिन्न आसनों के जरिए हम अपने मन को शांत और स्थिर रख सकते हैं सहसंयोजक अरुण कुमार तिवारी जी सभी बच्चे प्रतिदिन नियमित रूप से योगाभ्यास कर स्वयं को स्वस्थ और निरोगी बनाएं। डॉ गिरीश त्रिपाठी,राजवर्धन श्रीवास्तव,अभिषेक सिंह,गंगा प्रसाद ,रमेश कुमार शुक्ला,विनय कुमार ,बृजेश तिवारी ,ऋषि कुमार मदनलाल,उमेश चन्द्र तिवारी,प्रगति श्रीवास्तव,संदीप सैनी सहित विद्यालय के अध्यापक व प्रतियोगी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे