गोंडा : न्यायालय के आदेश पर चार के खिलाफ एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज

मनकापुर,गोंडा। न्यायालय विशेष न्यायायाधीश एससीध्एसटी के आदेश पर अखिलेश सहित चार लोगों के खिलाफ छेडखानी,बलात्कार ,जानमाल की धमकी व एससी एसटी के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है। पीडिता का आरोप है कि एक युवक ने प्रेमजाल में फंसा कर लखनऊ ले जाकर शादी करने का झांसा दिया। यही नहीं लखनऊ जाने के समय पीडिता घर में ईंट खरीदने के लिए रखे 56 हजार रूपये तथा कीमती जेवर भी ले गयी। वहां पहुंचने पर किराये के मकान में रखा तथा रात में छेडखानी करने लगा।

यहीं नहीं विरोध करने पर नहीं माना और जबरन ब्लात्कार भी किया।इसके अलावा अश्लील बीडियो बनाकर लगातार ब्लात्कार करता रहा। धमकी दिया कि सभी जेवरात व नकदी लखनऊ में रखकर गांव चलकर शादी करेगें। मुझे बस पर बैठा दिया और खुद नहीं आया। घर पर आने के बाद पूरी घटना के बारे में अपने पिता के साथ आरोपी के घर गयी तो आरोपी नहीं मिला जब घर उनके घर वालो से पूछताछ किया तो घर वाले भद्दी भद्दी जाति सूचक गाली देते हुए भगा दिये।

इस मामले में पंचायत हुई तो आरोपी जरिये शपथपत्र तहसील में आकर दिया कि हम शादी करेंगे। इसके बाद शादी नहीं किया। विपक्षीगण जानमाल की धमकी भी दे रहे हैं। अश्लील बीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करके 15 लाख रूपये मांग रहे है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर एफ आई आर दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें