रिटायर होने वाले शिक्षकों को समय से मिले देय तो समझो बसंत हैः भगवानदीन
गोंडा। बुधवार को एससीएसटी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा को होली की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षक पदोन्नाति की मांग की। 31मार्च को रिटायर होने वाले शिक्षकों का देय समय से कराने व उनके अभिलेखों को दुरूस्त कराने का अनुरोघ किया।
उल्लेखनीय है कि दर्जनों अध्यापक 31 मार्च को रिटायर हो रहे हैं जिनकी सूचना बीआरसी से बीएसए कार्यालय को भेज दी गयी है। इसके बावजूद कई शिक्षकों के अभिलेख अपडेट नहीं हो पाये हैं। ऐसे में सेवानिवृत्ति के दिन उनका देय मिलना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे मे होली की मिठास इन शिक्षको के लिए उनकी पेंशन, ग्रेच्यूटी समय से मिल जाए तो समझों कि बसंत है। मुलाकात के दौरान संगठन के मंडल अध्यक्ष भगवानदीन न 31 मार्च को रिटायर होने से रिक्त शिक्षक जगह भरने के लिए शिक्षक पदोन्नति जरूरी बतायी। उन्होंने जोर दिया कि कई जूनियर एकल है , कुछ बंद हो सकते हैं। विभाग नये सत्र के लिए तबतक अतिरिक्त व्यवस्था बीआरसी स्तर पर देख ले जिससे बच्चों को डृाप आउट न हो। जिला अध्यक्ष शिवपूजन कनौजिया, जिला महामंत्री ओमप्रकाश पासवान, कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा, ऑडिटर सुरेंद्र प्रताप, जिला महामंत्री सूर्यभान, जिला मंत्री विनोद कुमार, सदस्य मदन लाल कनौजिया, अरविंद पासवान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।