गोंडा। बुधवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल बीएलओ के रूप में लगाई गई शिक्षकों की ड्यूटी के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। जिलाध्यक्ष किरन सिंह ने कहा कि आगामी नगर पालिका परिषद के संभावित चुनाव को देखते हुये बीएलओ के पद पर जनपद के शिक्षकों की डूयटी लगाई गई है इसके कारण विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित होने के साथ साथ विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी प्रभाव पड़ना तय है।
जिला महामंत्री सुधाकर मिश्रा ने कहा कि अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 27 और इस संम्बंध में बनी नियमावली के नियम 21 तीन में स्पष्ट प्रावधान है कि शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नही लिए जा सकते है। अतः संगठन यह मांग करता है कि वर्णित प्रावधानों के अनुरूप शिक्षण कार्य के अतिरिक्त कार्य जैसे बीएलओ, पल्स पोलियो आदि के रूप में डयूटी लगाया जाना अनुचित है। इस संबंध में संगठन अपनी घोर आपत्ति दर्ज करता है। जिला कोषाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने भी इस पर घोर नारजगी जताई।