गोंडा: मंडल कारागार की सफाई देख जिला जज ने की प्रशंसा

गोंडा, अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिणी बलिदान दिवस को हुई रंगाई पोताई व सफाई से जेल अंदर बाहर लक लक कर रहा है। षुक्रवार को निरीक्षण करने आये जिला जज बृजेन्द्रमणि त्रिपाठी ने जेल प्रषासन को स्वच्छता के लिए प्रषंसा की।

जिला जज, डीएम , एसपी ने देखा पाकषाला, अस्पताल का हाल

यहां पर जिला जज, डीएम डा उज्जवल कुमार व एसपी आकाष तोमर ने पाक षाला में भोजन की गुणवत्ता परखा, इसके बाद अस्पताल पहुंचे जहां डा अखंड प्रतात सिंह से जानकारी ली। तीन अधिकारियों ने बंदियों से हाल चाल लिया और अच्छे विचार पर चलने की प्रेरणा दी। अधिकारियों ने कौषल विकास कार्यक्रम की जानकारी ली। इस मौके पर जेलर एसपी मिश्र, डिप्टी जेजर एसके त्रिपाठी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें