गोंडा। शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन विषय स्वामी विवेकानन्द जी के शैक्षिक एवं दार्शनिक विचारों की वर्तमान में प्रासंगिकता पर एक विचार गोष्ठी, का आयोजन किया ,आयोजन में बीण् एडण्प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापकध्छात्राध्यापिकाओं ने स्वामी विवेकानन्दजी के जन्म से लेकर दार्शनिक एवं शैक्षिक विचारों पर विस्तृत चर्चा किया
बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानन्दजी तीन कारणों से प्रसिद्ध हैं ।पहला वे श्री राम कृष्ण परम् हंस के शिष्य थे। दूसरा उन्होंने शिकागो में जो भाषण दिया था जिसके चलते वो लोक प्रिय हुए ,और तीसरा वे युवाओं के सन्यासी हैं,
गोष्ठी के सचिव असिण् प्रोफेसर डॉण्नीरज यादव व असिण्प्रोण् डॉण् लोहंश कुमार कल्याणी रहे, इस अवसर पर युवा नेता व छात्र संघ अध्यक्ष उमेश शुक्ला ने कहा की अगर जीवन में अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुऐ अच्छे गुरू के निर्देशन में लक्ष्य की प्राप्ति में विचारों को आत्मसात करके कार्य करेंगे तो निश्चित ही अपना, परिवार, समाज, राष्ट्र एवं विश्व के लिए कल्याण कारी हो सकते हैं।
इस आयोजन में बीण् एडण् विभाग के अन्य प्राध्यापक राजेन्द्र मिश्र व प्रतीभा सिंह, अमरजीत वर्मा, रवि कुमार का सराहनीय योगदान रहा।इस अवसर पर साक्षी तिवारी, सौम्या, अतुल द्विवेदी, इफ्तिखार अहमद,अरुण श्रीवास्तव, गायत्री, सुनैना, सुनीता, सविता, नायमा, सुलभा तिवारी, साक्षी दूबे, शरद शुक्ल, रवि प्रजापति, मुकेश, संजू वर्मा, संध्या पाण्डेय आदि छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिका उपस्थित रहे।